![]() |
पीड़ित |
पुरैनी से नि० सं०/23/11/2012
आज शाम करीब साढ़े चार बजे चौसा से पुरैनी होते हुए आलमनगर
जाने वाली बस ऋतिक ट्रेवल्स में सवार एक व्यापारी को अपराधियों ने लूट लिया. लूट
की यह घटना उस समय घटी जब उक्त बस पुरैनी थानाक्षेत्र के वासुदेवपुर नहर के पास
पहुंची थी. हथियारों से लैश तीन मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बस को रूकवा कर उसमे
सवार सुरेश अग्रवाल नामके व्यक्ति के पास से 35 हजार रूपये लूट लिए. सुरेश साह
मुरलीगंज के प्रसिद्द कपड़ा व्यवसायी मोहनलाल शिवप्रकाश का मुंशी बताया जाता है जो उधार
के पैसे वसूली करने गए थे. अपराधियों ने उक्त व्यवसायी से नकदी समेत मोबाइल और
चश्मा भी छीन लिया तथा मोटरसाइकिल से भाग निकले. हैरत की बात ये थी कि अपराधियों
के भागने तक बस में सवार अन्य यात्री डर से चूं तक नहीं किये.
पुलिस
मामले की छानबीन कर रही है.
ऋतिक ट्रेवल्स को दिनदहाड़े रोककर व्यापारी को लूटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 23, 2012
Rating:

No comments: