पुरैनी से नि० सं० /23/11/2012
जिले के पुरैनी बाजार स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ
इण्डिया की शाखा में आज खाता खुलवाने के समय बैंककर्मियों के द्वारा अनदेखी से
छात्र उग्र हो गए. बैंक द्वारा छात्रों को फॉर्म नहीं उपलब्ध कराने के मुद्दे पर
छात्रों ने जब विरोध किया तो बैंक कर्मियों में उनके साथ धक्का-मुक्की की जिसमें
छात्र अनिल बुरी तरह घायल हो गया. अनिल को घायल देखकर अन्य छात्र हंगामा पर उतारू
हो गए जिसके बाद बैंककर्मियों ने किसी तरह मामले को काबू में करते हुए छात्रों को
शांत कराया. फिर फॉर्म मिलने पर छात्रों ने फॉर्म भरा. छात्र अभिषेक, मयंक,
मिथिलेश आदि ने बताया कि पुरैनी के इस सेन्ट्रल बैंक की स्थिति काफी खराब है और
यहाँ के स्टाफ का रवैया हमेशा से असहयोगात्मक रहा है.
बैंककर्मी की धक्कामुक्की से छात्र घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 23, 2012
Rating:

No comments: