संवाददाता/23/11/2012
सहरसा के युवा कम्प्यूटर व्यवसायी और ‘दत्ता इन्फोसिस’ के मालिक आलोक दत्ता (35) अब हमारे बीच नहीं हैं. आलोक दत्ता कई माह से बीमार चल रहे थे और लीवर की बीमारी से कल कोलकाता के
अपोलो अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
मृदुभाषी आलोक
दत्ता वर्ष 2005 से कम्प्यूटर व्यवसाय से जुड़े थे और तीन-तीन कंपनी के कम्प्यूटर
के डीलरशिप का सफल संचालन वे कर रहे थे तथा आज भी मधेपुरा, सहरसा तथा सुपौल के कई
घरों में उनके दिए कम्प्यूटर मौजूद हैं. इससे पहले आलोक दत्ता के पिता प्रहलाद चन्द्र
दत्ता का निधन करीब दो साल पहले हुआ था. चाचा संतोष दत्ता तथा बिमलचन्द्र दत्ता
सहरसा में आयकर के अधिवक्ता हैं. स्व० आलोक दत्ता की शादी वर्ष 2009 में हुई थी तथा
अभी वे अपने पीछे एक डेढ़ साल का पुत्र छोड़ गए हैं. मात्र 35 वर्ष की आयु में उनके
निधन से उनके जानने वाले मर्माहत है.
मधेपुरा
टाइम्स उनके निधन पर शोक व्यक्त करती है.
नहीं रहे युवा कम्प्यूटर व्यवसायी आलोक दत्ता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 23, 2012
Rating:
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteKaafi dukhad samachar mila hai, Ishwar unki aatma ko shanti de... Saharsa me HP ke liye support ka kaam karne ke dauran kai baar inse mila... Kaafi hansmukh aur khule vichar wale vyatitwa ke malik the ALOK ji...
ReplyDeleteVivek Kumar