संवाददाता/24/10/2012
आज विजयादशमी है और आज दशहरे के समापन
का दिन भी माना जाता है. कई जगहों पर आज जतरा किया जाता है और माँ दुर्गा से
आशीर्वाद लेने की भी परंपरा है. कोशी के कई गांवों में आज के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन को
शुभ माना गया है. कई जगह आज लोगों की बड़ी भीड़ मंदिर में माँ दुर्गा को प्रणाम कर
भगवान शिव के रूप नीलकंठ के दर्शन के लिए निकले और जब उन्हें दर्शन हुए तो
उन्होंने ये मान लिया कि माँ दुर्गा उनपर प्रसन्न हैं. भक्तों का ये भी मानना है कि नीलकंठ के
रूप में भगवान शिव के दर्शन होने से माँ दुर्गा के कोपभाजन होने से बचा जा सकता
है.
इस अवसर पर मधेपुरा टाइम्स ने भी भगवान शिव के रूप नीलकंठ को कैमरे में कैद
किया ताकि हमारे पाठकों को भी इनके ऑनलाइन दर्शन हो सके.
कीजिए नीलकंठ के दर्शन मधेपुरा टाइम्स पर और बनाइये जतरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 24, 2012
Rating:

No comments: