देखते ही बनती है मधेपुरा के पंडालों की खूबसूरती

संवाददाता/24/10/2012
दशहरा के अवसर पर जिले के विभिन्न दुर्गा मंदिरों की सजावटें देखते ही बनती हैं. खास कर मंदिरों के पंडाल इस बार काफी आकर्षक हैं और इनकी भव्यता देखकर भक्तों का एक बार ठहर जाना लाजिमी ही है. मधेपुरा जिला मुख्यालय का बड़ी दुर्गा मंदिर का पंडाल हो या बंगाली दुर्गा मंदिर का पंडाल या फिर भिरखी के दुर्गा मंदिर का विशालकाय पंडाल भक्त इनकी खूबसूरती निहारते नजर आते हैं.
            दरअसल दुर्गापूजा हिन्दूओं का एक बड़ा पर्व है और भक्तों की बड़ी आस्था माता के प्रति है. ऐसे में भक्त माँ दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा दुर्गापूजा के अवसर पर पंडालों को सजा कर भी दिखाते हैं.
देखते ही बनती है मधेपुरा के पंडालों की खूबसूरती देखते ही बनती है मधेपुरा के पंडालों की खूबसूरती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 24, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.