पिछले चौबीस घंटे में मधेपुरा पुलिस ने दो कुख्यात
अपराधियों को गिरफ्तार कर अपने खाते में महत्वपूर्ण सफलता दर्ज कर ली है. इन
अपराधियों के पास से कुल तीन हथियार और दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गए.
गिरफ्तार
अपराधियों में से एक घैलाढ़ थाना का संजय यादव और दूसरा सिघेश्वर थानाक्षेत्र के
सबैला गाँव का डोमी यादव है. संजय यादव के पास से एक थ्रीनट तथा डोमी यादव के पास
से एक मास्केट और एक थ्रीनट तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गए.
उक्त
बातों की जानकारी मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस
में दी. एसपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस इन्सपेक्टर जयशंकर प्रसाद तथा सहायक
रौशन कुमार भी उपस्थित थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन दोनों अपराधियों की तलाश पुलिस को कई मामलों में थी और ये फरार चल रहे थे.
दो कुख्यात अपराधी तीन हथियार के साथ गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 18, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 18, 2012
Rating:


No comments: