![]() |
निवास के बाहर पुलिस |
संवाददाता/27/09/2012
बिहार के मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार आज शाम अपने अधिकार यात्रा के दौरान मधेपुरा पहुंचे, जहाँ वे कल
स्थानीय बी.एन.मंडल. स्टेडियम में एक सभा को संबोधित करेंगे.कार्यक्रम के अनुसार
पहले वे सहरसा में एक सभा को संबोधित करेंगे और फिर वहाँ से लौटकर मधेपुरा में
लोगों को संबोधित करेंगे.
नीतीश की मधेपुरा यात्रा को लेकर मधेपुरा
में अभूतपूर्व सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.स्टेडियम और मुख्यमार्ग के उस आवास
जहाँ नीतीश कुमार ठहरे हैं के आसपास पुलिस का भारी बन्दोबस्त किया गया है.मधेपुरा
की सडकों पर आज वज्रवाहन और पुलिस की दर्जनों गाडियां दौड़ रही है.नीतीश के साथ आई
सुरक्षा टीम अवांछित तत्वों पर खास नजर रखे
हुई है.
अधिकार यात्रा के दौरान कई जगह नीतीश का भारी
विरोध देखते हुए मधेपुरा में भी प्रशासन सतर्क नजर आ रही है.
मुख्यमंत्री पहुंचे मधेपुरा: सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 27, 2012
Rating:

You're welcome, Nitish ji. .
ReplyDeletePlease do something for the welfare of our Madhepura too. .
We believe in you, so try to keep this belief alive. . .