संवाददाता/27/09/2012
अपने संसदीय क्षेत्र मधेपुरा पहुंचे शरद यादव का जब
कार्यकर्ता गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रहे थे तो चौकी का मंच बनाया गया था. जिसपर
शरद यादव के चढ़ते ही कार्यकर्ता भी लपक कर
चढ़ गए जिसके कारण चौकी चरचरा कर टूट गयी.बगल के कार्यकर्ता ने शरद यादव को तपाक से
पकड़ लिया और गिरने से बच गए हमारे सांसद.
कार्यकर्ता नहीं रहते तो लग सकती थी चोटें शरद यादव को
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 27, 2012
Rating:

अगर ये कार्यकर्ता नहीं होते तो आज शायद मधेपुरा में बिजली , कानून व्यवस्था और बिचोलियों- दलालों जैसे परेशानियाँ भी नहीं होती .
ReplyDelete