मधेपुरा में रात्रि विश्राम के बाद आज दिन के करीब
दस बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने काफिले के साथ सहरसा निकल गए जहाँ वे एक आम
सभा को संबोधित कर रहे हैं.इधर मधेपुरा में बी.एन.मंडल स्टेडियम में प्रशासनिक
तैयारी पूरी कर ली गयी है.बिहार में मुख्यमंत्री का कई जगह हो रहे विरोध को देखते
हुए स्टेडियम के आस-पास भी सुरक्षा के खास इंतजामात किये गए हैं और अवांछित
तत्त्वों पर पुलिस खास नजर रख रही है.
इस
दौरान मधेपुरा के सारे पदाधिकारी तथा सहरसा से कमिश्नर तथा डीआईजी के अलावे दरभंगा
प्रक्षेत्र के आईजी का भी काफिला उनके साथ ही चल रहा है.
पूर्व
के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नीतीश कुमार सहरसा से लौट कर मधेपुरा में डेढ़
बजे सर्किट हॉउस में अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे. बैठक के बाद वे सीधे
बी.एन.मंडल स्टेडियम पहुंचेंगे जहाँ उनके द्वारा एक आम सभा को संबोधित किया जाएगा.
सीएम करेंगे आज स्टेडियम में जनसभा को संबोधित:तैयारी पूरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 28, 2012
Rating:

No comments: