संवाददाता/11 अगस्त 2012
भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर मधेपुरा के
भक्तों के जेहन से नेता निकल नहीं पा रहे हैं.जिला मुख्यालय के बड़ी महावीर मंदिर
में देवताओं की मूर्तियों को जहाँ लोग नमन कर बाहर निकलते हैं वहीं मंदिर के
व्यवस्थापक द्वारा बाहर लगाई गयी एक मूर्ति को देख भक्तों के चेहरे पर स्वत: ही
मुस्कराहट आ जाती है.
मंदिर के
बाहर पंडाल में एक नेताजी की मूर्ति लगाई गयी है जो आधुनिक अधिकाँश नेताओं के
चरित्र को दर्शाता है.स्टाइल में खड़ा यह नेता कुरता पायजामा तो पहना है पर इसने
अपने एक बगली में एक शराब की बोतल दबा रखा है और एक हाथ में इसने सिगरेट का डब्बा
पकड़ रखा है.लोग इस मूर्ति के पास खड़े होकर तरह तरह की बातें करते हैं.पर अधिकाँश
इस बात से सहमत दीखते हैं कि आज नेताओं के कर्म में काफी गिरावट आ चुकी है और
अधिकाँश के लिए अय्यासी महत्वपूर्ण हो चुका है.कुछ लोग ये भी कह रहे थे कि मधेपुरा
भी ऐसे ही नेताओं के चंगुल में है इसलिए यहाँ का विकास इतना बाधित है.
जन्माष्टमी में राजनीति: दारू की बोतल के साथ खड़ा नेता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 11, 2012
Rating:
No comments: