रूद्र ना० यादव/21 अगस्त 2012
मानवता को शर्मशार कर एक नाबालिग के साथ सामूहिक
दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर देने के मामले के आखिर पुलिस जागी और दुष्कर्म के चार
आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है.मालूम हो कि दुष्कर्म की शिकार
चंद्रकला ने परसों ही एक बच्चे को जन्म दिया.मधेपुरा टाइम्स ने इस खबर को सबसे
असरदार तरीके से प्रकाशित किया था और अब बताते हैं कि इस मामले की गूँज राज्य
महिला आयोग तक पहुँच चुकी है और ये सम्भावना बनती दीख रही है महिला आयोग इस मामले
की जांच करने मधेपुरा पहुंचे.

पर जो भी
हो, चंद्रकला की इस दुर्दशा के लिए चारों अभियुक्तों को दी गयी कोई भी सजा कम ही
साबित होगी.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 21, 2012
Rating:

No comments: