संवाददाता/05 जुलाई 2012
बीती रात मधेपुरा सहरसा रोड में मधेपुरा से लगभग एक किलोमीटर आगे एक पुल पर एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई.प्राप्त सूचना के अनुसार रजिस्ट्रेशन नंबर BR 19B 1517 की बोलेरो का चालक रात करीब दस बजे गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे बोलेरो पुल के रेलिंग पर जा चढ़ी.संयोग अच्छा था कि गाड़ी पुल के रेलिंग पर जाकर अटक गयी, और एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. हालांकि गाड़ी में मौजूद कई लोगों को चोटें आईं.टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज काफी दूर तक गई जिससे आसपास के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे और घायलों को निकाला.देखा जाय तो आये दिन जिले में इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती है जिसकी मुख्य वजह गाड़ी तेज और शराब पीकर चलाना है.
बोलेरो हुई दुर्घटनाग्रस्त:बाल-बाल बची कई जिंदगियां
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 05, 2012
Rating:

No comments: