लेडी सुपरवाइजरों का स्कूटी से आना-जाना जिले में नहीं है सुरक्षित

राकेश सिंह/25 जुलाई 2012
आईसीडीएस यानी इंटेग्रेटेड चाइल्ड डेवेलपमेंट सर्विस जिसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन होता है,की यह स्कीम कि महिला पर्यवेक्षिका स्कूटी से केन्द्र भ्रमण करें, मधेपुरा जिले के लिए पूरी तरह से अप्रायोगिक है.जिले में महिला पर्यवेक्षिकाओं की पिछली नियुक्ति को एक वर्ष पूरे हो चुके हैं और अब इनके कार्यों का मूल्यांकन प्रतिवेदन भेजा जाना है.इन्हें एक निर्देश यह भी दिया जा रहा है कि वे ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करें जिसका उद्येश्य स्कूटी से केन्द्रों का विजिट करना है.
   पर जिले की वर्तमान स्थिति को देखते हुए महिला पर्यवेक्षिकाओं का स्कूटी से केन्द्रों का भ्रमण बिलकुल ही अप्रायोगिक और खतरनाक है.इस समय जिले के सभी प्रखंडों की महिला पर्यवेक्षिकाएं अपने किसी विश्वासी व्यक्ति या संबंधी के साथ मोटरसाइकिल से केन्द्रों का दौरा कर रही हैं, जो कि तुलना में उनके लिए ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित है.जिले में गुण्डागर्दी में अभी भी कोई बड़ी कमी आई नजर
डीपीओ गुलाम मुस्तफा अंसारी
नहीं आती.ऐसे में स्कूटी से महिला पर्यवेक्षिकाओं का अकेले कहीं जाना उनके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है.वैसे भी केन्द्रों का सही ढंग से निरीक्षण करने के कारण महिला पर्यवेक्षिकाओं को कुछ सेविका के दबंग पतियों के द्वारा धमकियाँ मिलती रहती हैं.जिले के कई प्रखंडों में तो कुछ केन्द्र ऐसी जगहों पर हैं जिस पर पहुँचने के लिए सुनसान रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है.ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी लेना प्रशासन के वश की बात नहीं है.दूसरी तरफ देहाती क्षेत्र में सडकों की स्थिति अभी भी दयनीय है, जो दुर्घटना को आमंत्रण देते रहते हैं.
   आंगनबाड़ी के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी गुलाम मुस्तफा अंसारी भी इन बातों से पूरी तरह सहमत हैं.वे कहते हैं कि मधेपुरा जिले में महिला पर्यवेक्षिकाओं का वर्तमान में किसी संबंधी के साथ ही केन्द्रों तक जाना सुरक्षित जान पड़ता है.उनका खतरनाक रास्तों से अकेले गुजरना पूरी तरह सुरक्षित नहीं है,पर हमें हर हाल में सरकार के दिशानिर्देशों के आलोक में काम करना है.
लेडी सुपरवाइजरों का स्कूटी से आना-जाना जिले में नहीं है सुरक्षित लेडी सुपरवाइजरों का स्कूटी से आना-जाना जिले में नहीं है सुरक्षित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 25, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.