मधेपुरा थाना के थानाध्यक्ष बदल गए हैं.अजय कुमार के स्थानांतरण के बाद यहाँ का कार्यभार संभाला है एस.आई. नवीन कुमार सिंह ने.इनकी जन्मतिथि 15 अगस्त 1969 है और इन्होनें 1988 में जैन कॉलेज आरा से फिजिक्स में ग्रैजुएशन किया. वर्ष 1995 में एस.आई. नवीन कुमार सिंह क़ानून की डिग्री पटना से हासिल की तथा ये वर्ष 1994 से वर्तमान सेवा में हैं.सिवान, पटना, रोहतास और नालंदा के बाद इन्हें मधेपुरा सदर थाना का भार मिला है.
कुमार सिंह जिंदगी की मुश्किल घड़ी के बारे में सुनाते हैं कि एक बार रोहतास में कैमूर की पहाड़ी में उग्रवादियों से मुठभेड़ हो गया था.हम कोबरा बटालियन के साथ 30-35 की संख्यां में थे और उग्रवादी करीब 150 से अधिक थे.पर हिम्मत न हारते हुए हमने डट कर मुकाबला किया था और अंत में वे कई हथियार छोड़ कर भाग गए.
कम्प्यूटर और इंटरनेट के बेहतरीन जानकार एस.आई. नवीन कुमार सिंह खुद के लैपटॉप पर मधेपुरा टाइम्स पढ़ कर खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं कि बिहार का ये पहला जिलास्तरीय ऑनलाइन अखबार काफी अच्छा है.अपराध नियंत्रण के बारे में ये कहते हैं कि जनता के सहयोग से हम निश्चित रूप से अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज करा सकेंगे.
उग्रवाद प्रभावित जिले में सफलतापूर्वक काम कर कई रिवार्ड पा चुके एस.आई. नवीन कुमार सिंह अपने अनुभव से मधेपुरा में बढते अपराध को काबू कर लेंगे, मधेपुरा की जनता ऐसी उम्मीद तो कर ही सकती है.
सुनिए इस वीडियो में थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह को,यहाँ क्लिक करें.
मिलिए मधेपुरा सदर थाना के नए थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह से
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 06, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 06, 2012
Rating:

No comments: