बिहार में अज्ञात बीमारी से हो रही बच्चों की मौत के आंकड़े 88 को पार कर गए.पटना, मुजफ्फरपुर आदि इलाके में इस अज्ञात बीमारी का इलाज करने में चिकित्सक भी लाचार नजर आ रहे हैं.इस अज्ञात बीमारी से हो रही बच्चों की मौत को लेकर मधेपुरा में आज शाम बच्चों और बुजुर्गों ने यहाँ कैंडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया.कैंडल मार्च निकाल कर मौत से बच्चों को
बचाने की प्रार्थना की गयी.साथ ही सबों ने इस हालात में केन्द्र सरकार और डव्ल्यूएचओ से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की.

इस कैंडल मार्च की अगुआई कर रहे मधेपुरा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सूरज यादव ने कहा कि बिहार सरकार इस अज्ञात बीमारी को रोकने में हर मोर्चे पर फ़ैल हो चुकी है इसलिए केन्द्र सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन को तुरंत आगे आना चाहिए ताकि बच्चे इस तरह काल के गाल में न समा सके.इस कैंडल मार्च में दर्जनों बच्चों और बुजुर्गों ने भाग लिया.
बच्चों को बचाने उतरे सड़क पर बच्चे और बुजुर्ग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 08, 2012
Rating:

No comments: