मृतक तारणी शर्मा |
मृतका रानी कुमारी |
आरिफ आलम/27 मई 2012
चौसा के घोषई पंचायत की अरसंडी गाँव की 19 वर्ष की रानी कुमारी को यदि ये पता होता कि आज सुबह जलावन लाने के लिए बाहर निकलना उसके लिए मौत लेकर आएगा तो शायद वह कभी घर से न निकलती.बेटी की लाश को देखकर माँ का रोते-रोते बुरा हाल है.पति सुरेश यादव की दो साल पहले हुई मौत के सदमे से अभी बह उभरी भी नहीं थी कि बेटी के चले जाने का गम अब बर्दाश्त करने के लायक वह नहीं है.लौआलगान तुलसी पुर टोला के तारणी शर्मा (38) की मौत से भी इलाके में दहशत का माहौल है.आलमनगर चौसा के सीमावर्ती इलाके में 19 वर्षीय रंजन की भी जान तड़के ने ले ली.
घायल |
घायल |
चौसा प्रखंड के लोगों के लिए आज सुबह छ: बजे से सात बजे के बीच तबाही का मंजर लेकर आया.कल तक भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बारिश का इन्तजार तो था,पर आज सुबह का वज्रपात इस कदर कहर ढाएगा किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.आज के वज्रपात में अभी तक तीन लोगों हुई है, साथ ही डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है.प्रखंड के लौआलगान, सहुरा टोला, बसैठा, फुलौत आदि जगहों पर वज्रपात का कहर देखने को मिला.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौसा में जहाँ घायलों को इलाज के लिए दाखिल किया गया है, के बाहर परिजनों की भारी भीड़ लगी हुई है.
मौत के तांडव के बीच एक बात जो यहाँ संतोष देने वाली सामने आ रही है कि अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाज के लोगों ने जैसे ही घटना के बारे में सुना, मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया.चौसा पश्चिमी के मुखिया श्रवण कुमार पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, अंचलाधिकारी शहदुल हक, पीएचसी के प्रभारी हरिनंदन प्रसाद घायलों की देखरेख में लगे हुए हैं.मृतकों के लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए मधेपुरा भेजा जा रहा है.घायलों में देवराज पासवान,लखन राय, चन्दन पासवान, मनोज राय, गीता देवी, सुखनीरा देवी, सोनी कुमारी, जितेन्द्र पासवान, दिनेश यादव, पंखी देवी, विकास शर्मा आदि के नाम है.
वज्रपात से चौसा में तबाही, तीन मरे,दर्जनों घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 27, 2012
Rating:
No comments: