टेम्पो ने संतुलन खोया:अधिवक्ता और पेशकार घायल

 संवाददाता/27 मई 2012
जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग में आज करीब ग्यारह बजे सुबह एक नाबालिग चालक द्वारा चलाये जा रहे टेम्पो के नियंत्रण खोने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण स्थानीय सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता और एक पेशकार बुरी तरह घायल हो गए.अधिवक्ता संजीव कुमार को जहाँ पटना रेफर कर दिया गया वहीं पेशकार मो० शहाबुद्दीन (फिरोज बाबू) की स्थिति खतरे से बाहर बताई गयी.
    घटना के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए घायल मो० शहाबुद्दीन ने बताया कि दुर्घटना के समय वे मुख्य मार्ग में शिव मंदिर के पास सड़क के बगल में खड़े होकर बातें कर रहे थे कि अचानक एक खाली टेम्पो तेजी से आई और उन्हें सीधी ठोकर मार दी.वे गिर पड़े और टेम्पो उनके ऊपर चढ़ गयी.उन्होंने बताया कि टेम्पो का चालक नाबालिग था.अधिवक्ता संजीव कुमार शिव मंदिर के पीछे के रहने वाले हैं जबकि मो० शहाबुद्दीन का आवास स्थानीय मस्जिद चौक के निकट है.टेम्पो को चालक सहित पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
    मालूम हो कि मधेपुरा जिले में नाबालिग चालकों द्वारा बोलेरो, स्कॉर्पियो और अनगिनत टेम्पो चलाये जाते हैं,जिनपर पुलिस या परिवहन विभाग की मेहरबानी रहती है.ऐसे में वो दिन भी दूर नहीं जब इनकी लापरवाही से कभी एक साथ दर्जनों लोग काल के गाल में समां जाए.
टेम्पो ने संतुलन खोया:अधिवक्ता और पेशकार घायल टेम्पो ने संतुलन खोया:अधिवक्ता और पेशकार घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 27, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.