मधेपुरा का एक विशाल वार्ड है वार्ड नं० २० यानी गुलजारबाग और इसके नए बसे कई मुहल्ले.पिछले नगर परिषद चुनाव में इस वार्ड ने एक रिकॉर्ड बनाया था और वो रिकॉर्ड था निवर्तमान वार्ड पार्षद अनीता श्रीवास्तव की जीत रिकॉर्ड मतों से.महिला क्षेत्र होने के बाद चुनाव में क्षेत्र की जनता ने इन्हें हाथों-हाथ लिया और जहाँ कई वार्डों में दो-चार मत निर्णायक हुए वहीं अनीता श्रीवास्तव ने तीन सौ चार वोटों से बढ़त बनाई थी.पर कुल २३३८ मतदाताओं वाले इस क्षेत्र में इस बार लोगों का रुझान बहुत कुछ खुल कर सामने नहीं आ रहा है.पर इतना लगभग तय दिख रहा है कि मुख्य संघर्ष दो ही प्रत्याशियों के बीच है.निवर्तमान वार्ड पार्षद अनीता श्रीवास्तव और संगीता देवी ने वार्ड की जनता के बीच अपने को बेहतर दिखाने के लिए एड़ी-चोटी एक कर रखी है.धूप की भी परवाह न करते हुए दोनों प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने पक्ष रख रही हैं.
निवर्तमान वार्ड पार्षद अनीता श्रीवास्तव अपने समर्थकों के साथ जहाँ लोगों के बीच अपनी उपलब्धियों की बात कहकर उन्हें फिर से मौका देने का आग्रह कर रही हैं, वहीं महेश्वरी होटल और प्रेस के संचालक ओमप्रकाश भगत की पत्नी संगीता देवी के साथ भी समथकों का झुण्ड बदलाव की बात करते हैं और पिछले वार्ड पार्षद के काम में खामियां गिनाते हैं.
मधेपुरा टाइम्स ने जब दोनों मुख्य प्रत्याशी से विकास के मुद्दे पर बात की तो संगीता देवी ने बताया कि पिछले वार्ड पार्षद ने काम ढंग से नहीं किया और उन्हें लगता है कि वे लोगों की सेवा बेहतर ढंग से कर सकती हैं.वे कहती हैं कि इस बार वार्ड की जनता उन्हें मौका दे तो वे वार्ड के विकास में कमियों को दूर करेंगी.वहीं निवर्तमान वार्ड पार्षद अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले कार्यकाल में वे वार्ड की जनता के तमाम सुख-दुःख में साथ रहीं. अपनी उपलब्धियों को गिनवाते हुए अनीता श्रीवास्तव कहती हैं कि इस बार भी वे जनता की सेवा करने का मौका चाहती है ताकि कुछ बचे महत्वपूर्ण कार्य कर सकें.
गुलजारबाग की अधिकाँश जनता अपने पत्ते अभी खोलना नहीं चाह रही है और कुछ लोग जो खुल कर सामने आ रहे हैं वो अपने प्रत्याशी को बेहतर बता रहे हैं.पर एक बात से वार्ड की अधिकाँश जनता सहमत है और वो ये कि इस बार इस वार्ड में संघर्ष हो सकता है कठिन.
वार्ड नं० २०, गुलजारबाग का संघर्ष है इस बार काफी महत्वपूर्ण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 10, 2012
Rating:
No comments: