जिले में आज से इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में जिला आपदा दायित्व दल ने अपना तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया है.जिला मुख्यालय से गुलजारबाग मोहल्ला में रेड क्रॉस भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन आज जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने फीता काट कर किया.उदघाटन के बाद उन्होंने कहा कि ये एक बहुत ही अच्छा काम है और
इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले युवा जिले को विभिन्न आपदा से बचाने के सक्षम हो सकेंगे.उन्होंने प्रशिक्षण देने आये प्रशिक्षक एस.के.सिंह की भी प्रशंसा की और कहा कि मुझे पूरी तरह से लगता है कि ये यहाँ के युवाओं को सही प्रशिक्षण दे सकेंगे.बारह मई तक चलने वाले प्रशिक्षण के इस अवसर पर प्रशिक्षण लेने हेतु उपस्थित दर्जनों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आईएमए के अध्यक्ष डा० अरुण कुमार मंडल ने भी जिले में ऐसे प्रशिक्षण की जरूरत बताई.

आपदा से निबटने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 10, 2012
Rating:

No comments: