मधेपुरा का अल्पसंख्यक छात्रावास यानि गंदगी, अनियमितता और गबन का अड्डा.जब इसके अंदर आप घुसेंगे तो आप पायेंगे कि इससे साफ़-सुथरी जगह शायद आपने थूक फेंकने के लिए बनाया होगा.लोगों तथा अधिकाँश छात्रों का मानना था कि इसे छात्रावास अधीक्षक मो० तबारक करीम ने बर्बाद कर रख दिया.रहने के कई रूम को अधिकारियों ने अपने कब्जे में रख लिया जिसके कारण छात्रों को रसोईघर में भी रहना पड़ रहा है.छात्रावास की पानी टंकी में कीड़ों की भरमार रहती है तो बेसिन में गन्दा पानी भरा ही रहता है.न यहाँ जनरेटर की सुविधा है और न ही भोजन के लिए मेस की ही.अधीक्षक टी० करीम और जिला कल्याण पदाधिकारी गरभू मंडल की मिलीभगत हुई तो रखरखाव के नाम पर एक लाख तिरेपन हजार रूपये भी इन लोगों ने गबन कर लिया.यानी जिले में अल्पसंख्यक छात्रों के साथ हुआ गन्दा मजाक.
इनकी करतूतों के विरोध में जब स्वर फूटे तो अल्पसंख्यक छात्रावास समिति के २००७ से सदस्य शौकत अली ने भी अल्पसंख्यक छात्रावास में हो रही घोर अनियमितता के विरोध में जिलाधिकारी से जांच की मांग की थी.चारों तरफ जब इस हॉस्टल की बदतर स्थिति की चर्चा होने लगी तो जांच अजय कुमार अपर समाहर्ता के द्वारा कराई गयी.जांच में पाया गया कि छात्रावास अधीक्षक द्वारा छात्रावास के संचालन में घोर अनियमितता एवं लापरवाही बरती गयी.जिलाधिकारी ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर अधीक्षक प्रो० तबारक करीम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया और अब प्रो० मुमताज आलम, विभागाध्यक्ष उर्दू विभाग, बी० एन० एम० यू० मधेपुरा को उनकी जगह नियुक्त कर दिया.
अल्पसंख्यक छात्रावास के अधिकाँश छात्रों ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि अधीक्षक करीम का हटना यहाँ की सेहत के लिए अच्छा है.अब नए अधीक्षक से हमें काफी उम्मीद है.
आरोपित अल्पसंख्यक छात्रावास के अधीक्षक हटाये गए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 16, 2012
Rating:
No comments: