सिंघेश्वर मेला करीब,पर गंदगी का है जमावड़ा

 रूद्र ना० यादव/१७ फरवरी २०१२
इसी बीस फरवरी महाशिवरात्रि के दिन से शुरू होने वाले बिहार का दूसरा सबसे बड़ा सिंघेश्वर मेला तो करीब आ गया है, पर प्रशासन के द्वारा इसकी तैयारी नाकाफी दिख रहा है.अभी तक मंदिर के अगल-बगल और शिवगंगा तालाब की सफाई नहीं कराई जा सकी है जिसके कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.मालूम हो कि शिवगंगा तालाब को एक साल से भी पहले जीर्णोद्धार के नाम पर तोड़ा गया था,पर प्रशासन इसे अभी तक बना पाने में सफल नहीं हो सकी है.
  बाबा भोले की नगरी सिंघेश्वर में प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले इस मेले का अत्यंत की महत्त्व है.बिहार में सोनपुर के बाद लगने वाला यह दूसरा सबसे बड़ा मेला है.ऐसे में अब तक यहाँ की सफाई नहीं हो पाने से मेले की सफलता और विफलता पर सवाल खड़ा कर रहा है.वैसे मेला सचिव सह एसडीओ संजय कुमार निराला कहते हैं कि सफाई कराया जा रहा है.
सिंघेश्वर मेला करीब,पर गंदगी का है जमावड़ा सिंघेश्वर मेला करीब,पर गंदगी का है जमावड़ा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 17, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.