मंत्रीपति की दादागिरी,महादलित महिलाओं के साथ की मारपीट

रूद्र ना० यादव/१७ फरवरी २०१२
बिहार के उद्योग एवं आपदा मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा के पति जदयू के प्रदेश महासचिव विजय कुमार सिंह की दादागिरी आज लोगों को उदाकिशुनगंज में खुलकर देखने को मिला.घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जदयू के प्रदेश महासचिव विजय कुमार सिंह आज उदाकिशुनगंज में थे.जानकारी मिलने पर पिपरा करौती की कुछ बाद पीड़ित महादलित महिलायें इनसे मिलने आ पहुंची.उनकी मांग थी कि बाढ़ पुनर्वास योजना का लाभ इन्हें नहीं मिल सका क्योंकि इनका नाम ही सूची में दर्ज नहीं हो सका.इनका कहना था कि पैरवी और पैसे के बल पर बहुत से लोगों ने अपना नाम जुड़वा लिया पर इन गरीबों के नाम नहीं दर्ज होने से इन्हें अब तक पुनर्वास का लाभ नहीं मिल सका.अपनी मांगे रखने के क्रम में इन महादलित महिलाओं और विजय कुमार सिंह में किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगी.बस क्या था, आग बबूला हो उठे मंत्री पति.और फिर इन्होने पिपरा करौती के मुखिया तथा मंत्री के अंगरक्षक की मदद से महादलित महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी.इस मारपीट में रूना देवी,सुखिया देवी आदि को चोटें आई हैं.
  घटना की खबर तेजी से इलाके में फ़ैल गयी.उसके बाद तो महादलित महिलाओं और लोगों ने उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.घटनास्थल पर एसडीओ को भीड़ को शांत करने में बड़ी मशक्कत करनी पडी.अब महादलितों की मांग थी कि तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.आश्वासन पर किसी तरह महादलितों का गुस्सा शांत हुआ.इस बावत उदाकिशुनगंज थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है जिसमें मंत्री पति विजय कुमार सिंह, पिपरा करौती के मुखिया तथा मंत्री के अंगरक्षक को आरोपी बनाया गया है.
   यहाँ एक बड़ा सवाल यह सामने उभरता है कि ये जनप्रतिनिधि यदि किसी गरीब को सुविधा नहीं दे सकते तो उन्हें किसी को पिटने का भी कोई अधिकार नहीं है.एक सवाल यह भी उठता है कि जब मंत्री साहिबा पटना में है तो उनके अंगरक्षक यहाँ क्या कर रहे थे?शायद जनता ऐसे दादा किस्म के नेताओं को अगले चुनाव में सबक सिखा दे.फिलहाल मुकदमा दर्ज होने और इस कांड से फजीहत होने से मंत्री और उनके पति की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.
मंत्रीपति की दादागिरी,महादलित महिलाओं के साथ की मारपीट मंत्रीपति की दादागिरी,महादलित महिलाओं के साथ की मारपीट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 17, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.