संवाददाता/०६ फरवरी २०१२
जिले के सिंघेश्वर प्रखंड के सरोपट्टी में आज ‘प्रतिमा अद्यानंद सिंह पारामेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल’ का उदघाटन कल अपर समाहर्ता अजय कुमार तथा कॉलेज के संरक्षक NRI अद्यानंद सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया.किया गया.जिले में इस पहले पारा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के खुलने से इलाके के छात्रों के लिए इस क्षेत्र में रोजगार की
संभावनाएं बढ़ गयी हैं.ELLIM विश्वविद्यालय, सिक्किम से संबद्ध इस कॉलेज पारा मेडिकल से सम्बंधित विभिन्न कोर्सों को शामिल किया गया है.यहाँ के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित अस्पताल में जहाँ प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था राज्य के विख्यात डॉक्टरों द्वारा दी जायेगी वहीं सौ फीसदी कैम्पस प्लेसमेंट भी सुनिश्चित है.संस्थान के प्लेसमेंट सेल में देश के सर्वश्रेष्ठ नियोजनकर्ता शामिल होंगे जो छात्रों को देश के विभिन्न अस्पतालों में प्लेसमेंट के लिए मार्गदर्शन करती है.

उदघाटन अवसर पर के इस कार्यक्रम में डीडीसी श्रवण कुमार पंसारी,पूर्व शिक्षा पदाधिकारी विष्णुदेव सिंह के अलावे कई शिक्षाविद भी उपस्थित थे.
सरोपट्टी में खुला जिले का पहला पारा-मेडिकल कॉलेज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 06, 2012
Rating:

No comments: