संवाददाता/३१ जनवरी २०१२
जिले में प्रशासन की तरफ से खेल को मिलने वाले प्रोत्साहन की स्थिति अच्छी नहीं है.कुछ खेलों को छोड़कर बाक़ी खेल में अच्छा करने वाले खिलाड़ी परिचय के मुहताज हैं.हाल में ही वॉलीबाल में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाली खिलाड़ियों को न तो ढंग से मीडिया में ही कवरेज मिला और प्रशासन ने भी इन्हें कोई प्रोत्साहन दिया.मधेपुरा की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की रूपम कुमारी, पूजा कुमारी और मौसम कुमारी को वॉलीबाल के क्षेत्र में ५७ वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल २०११-१२, जो आंध्रप्रदेश के कडापा में २१ जनवरी से २५ जनवरी के बीच आयोजित हुआ था,में भाग लेने का मौका मिला.मौसम और पूजा ने तो पिछले साल भी राष्ट्रीय स्तर पर इस खेल में हिस्सा लिया था.बिहार से चुनी गयी इन छात्राओं को इस बात का अफ़सोस अवश्य है कि न तो राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने हेतु जाने के समय और न ही वहाँ से लौटने के बाद ही जिला प्रशासन की ओर से किसी भी तरह का कोई प्रोत्साहन मिला.कोच प्रदीप कुमार कहते हैं कि यहाँ कुछ ही खेल को प्रोत्साहित किया जाता है और वॉलीबॉल तो पूरी तरह उपेक्षित है.
अब जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अनिल राज और कोच प्रदीप कुमार इन खिलाड़ियों को लेकर जिलाधिकारी से मिलवाने दो दिनों से समाहरणालय का चक्कर लगा रहे हैं.पर जिलाधिकारी के अन्य कामों में व्यस्त रहने के कारण ये निराश होकर लौट जाते हैं.इनका मानना है कि जिलाधिकारी के द्वारा इनकी हौसलाअफजाई से ये भविष्य में और भी बेहतर कर सकेंगी.
वॉलीबाल की खिलाड़ियों को प्रशासन की ओर से प्रोत्साहन नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 31, 2012
Rating:

hamare jila prasasan ka ye haai raha toh khalo me hum kabi taraki nahi kar sakte';.
ReplyDelete