संवाददाता/३१ जनवरी २०१२
कल की मूर्ति विसर्जन की घटना के दौरान हुई झड़प में लोगों के गुस्से का शिकार बने राज इन्फोटेक कम्प्यूटर सेंटर के निदेशक तथा प्रबंध निदेशक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.निदेशक रामचंद्र कुमार को जहाँ पैर में चोट है वहीं श्याम कुमार के हाथ की हड्डी टूट गयी तथा सर पर भी गहरी चोट लगी है .एक अन्य छात्र के हाथ में भी गहरी चोट लगी है.संस्था के छात्रों के ऊपर घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा लगाये आरोप के बारे में इनका कहना है कि उक्त स्कॉर्पियो तेज रफ़्तार से आकर रामचंद्र कुमार के पैर पर चढ़ाते गुजर रही थी जिसपर छात्रों ने उसे रोका.इसके बाद दोनों तरफ से थोड़ी हाथापाई हुए.पर कुछ ही देर के बाद स्कॉर्पियो मालिक बहुत से लोगों के साथ आ धमके और छात्रों को रॉड, हथौड़ा आदि से पीटना शुरू कर दिया.हड्डी रोग विशेषज्ञ उजित राजा के यहाँ इलाज करा रहे श्याम कुमार ने आरोप ये भी लगाया कि अपेक्स कम्प्यूटर के शाहनवाज ने वहां के लोगों को भड़काने का काम किया.इन्होने आगे बताया कि लोगों ने इनके कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल तथा लैपटॉप भी लेकर चले गए.
दोनों ओर से मामला पुलिस में दर्ज कराया गया है और पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.
मूर्ति विसर्जन के दौरान झड़प में घायल हुए संस्था के निदेशक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 31, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 31, 2012
Rating:

No comments: