संवाददता/२८ दिसंबर २०११
जिले के सभी ९ माह से लेकर ५ वर्ष के बच्चों को विटामिन ‘ए’ की छमाही गहन खुराक वितरण कार्यक्रम का दूसरा चरण का उदघाटन आज सिविल सर्जन डा० परशुराम प्रसाद के हाथों हुआ. जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नं० २० के केन्द्र संख्यां ३४ से शुरू किये गए इस कार्यक्रम को पूरे जिले में लागू कर दिया गया है.इन बच्चों के लिए विटामिन ‘ए’ की खुराक अब जिले के सभी आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अतिरिक्त केन्द्रों पर उपलब्ध होंगे.
इस कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर जिले के सिविल सर्जन के अलावे डीपीएम मो० इमरान, एसीएमओ डा० जे० पी० मंडल,सीडीपीओ शोभा सिन्हा, यूनिसेफ के स्टेट को-ऑर्डिनेटर मनीष कुमार सिन्हा, यूनिसेफ के ही डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर सुबित कुमार, केन्द्र की सेविका पूनम कुमारी के अलावे बहुत से बच्चे तथा अभिभावक आदि भी मौजूद थे.
बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक के लिए शुरू हुआ अभियान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 28, 2011
Rating:

No comments: