रजिस्टर महज खानापूर्ति? |
राकेश सिंह/२६ दिसंबर २०११
जिले के कई आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हो रही अनियमितता की खबर पर प्रशासन गंभीर दिखता है.अब जब जिलाधिकारी मिन्हाज आलम ने अनियमितताओं को देखते हुए इन केन्द्रों की जांच की कमान खुद अपने हाथ में ले ली है तो जाहिर है अनियमितता में लिप्त कई अधिकारी और कर्मचारी पर गाज गिरेगी ही.और ताजा घटनाक्रम में जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड के तीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की तीनों सहायिकाओं और तीनों सेविकाओं को चयनमुक्त तो कर ही दिया गया साथ ही जिम्मेवार दोनों लेडी सुपरवाइजर को भी चयनमुक्त कर जिला प्रशासन ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को एक तरह से यह चेतावनी दे दी है कि जहाँ भी अनियमितता पाई गयी,कोई नहीं बख्शे जायेंगे.साथ ही ग्वालपाड़ा के सीडीपीओ को भी इस सम्बन्ध में कड़े शब्दों में कारण पृच्छा जारी किया गया है.जिलाधिकारी के कार्यालय से निर्गत पत्रांक १४९५ दिनांक १६.१२.२०११ के द्वारा सीडीपीओ को कहा गया है कि ऐसी लापरवाही आपकी कर्तव्य के प्रति उदासीनता को दर्शाता है.
ग्वालपाड़ा प्रखंड के जिन केन्द्रों पर प्रशासनिक कार्यवाही हुई है वो हैं, केन्द्र संख्यां-१३, ३२ और ३५.और चयनमुक्त कर दी गयी क्रमश: सेविका और सहायिका है-कुमारी रंजू(सेविका), अनीमा देवी(सहायिका), विभा रश्मि(सेविका), आभा देवी(सहायिका), कुमोदिनी देवी(सेविका), रीता देवी(सहायिका). और इन केन्द्रों के लिए जिम्मेवार जिन महिला पर्यवेक्षिकाओं को चयनमुक्त किया गया है वे हैं-सोनी भारती और रीता कुमारी.नवनियुक्त इन लेडी सुपरवाइजरों की नौकरी को अभी लगभग चार महीने ही हुए थे कि अनियमितता के आरोप में इनकी नौकरी चली गयी.
डीएम मिन्हाज आलम |
मधेपुरा टाइम्स को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि इसी महीने के पन्द्रह तारीख को टीएचआर के दिन आयुक्त महोदय से साथ जब इन केन्द्रों का दौरा किया गया था तो यहाँ बच्चों की संख्यां काफी कम थी जबकि पिछले दिनों ही बच्चों की संख्यां बढ़ा कर दर्शाई गयी थी.टेक होम राशन के दौरान नियमों का पालन नहीं होता देख प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए जिम्मेवार लोगों पर उक्त कार्यवाही की.
जाहिर सी बात है कि पूर्व में जिले के लगभग आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति काफी बदहाल थी,पर जिलाधिकारी के औचक निरीक्षणों से जहाँ इन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हडकंप सा मचा हुआ है वहीं अब इनकी स्थिति में काफी सुधार भी होते नजर आ रहे हैं.
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गिरी गाज,दो लेडी सुपरवाइजर की गयी नौकरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 26, 2011
Rating:
thank you,last week maine aapka dhyan anganbadi kendron pe ho rhe aniyamitta ki or dilaya tha..agar banki dushre panchayat mein v aisa hota to sarkar k balvikash programme ko safalta milti...main DM sahab ka dhyan murliganj block ki taraf dilwana chahunga...
ReplyDelete