रूद्र ना० यादव/२५ नवंबर २०११
जिले के बिहारीगंज बाजार में बीती रात करीब नौ बजे अज्ञात अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी राजू स्वर्णकार की गोली मारकर हत्या कर दी.ये हत्या उस समय हुई जब राजू स्वर्णकार रात में अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे.बिहारीगंज बाजार स्थित उनके घर के पास ही अपराधी घात लगाकर बैठे थे और जैसे ही राजू वहां पहुंचे,अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया.गोली मारने के बाद वे मोटरसायकिल पर सवार होकर भाग निकले.राजू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.परिवार में मातम छा गया है और पूरा परिवार दहशत में है.घटना का कारण आपसी दुश्मनी बताया जाता है.
पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.बता दें कि बीते दिनों पुलिस की सुस्ती से जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होते जा रहे हैं.हालाँकि पुलिस ने राजू के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.किसी भी हत्या के बाद जिले की पुलिस तुरंत हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा कर देती है जिसे अब लोग हत्या के बाद लोगों के आक्रोश को शांत करने का बहाना मात्र मान कर चलने लगे हैं.
मधेपुरा में अपराधी हुए बेख़ौफ़:आभूषण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 25, 2011
Rating:
No comments: