संवाददाता/२४ नवंबर २०११
मधेपुरा कोर्ट हाजत में आज उस समय एक अजीबोग़रीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब न्यायालय में पेशी के लिए लाये गए कैदियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी.मधेपुरा सहित कई जिलों में लूटपाट के आरोपी कुख्यात मंजेश यादव और अमित यादव के गुटों में हुई इस मारपीट के दौरान सुरक्षा पुलिसों ने भी इनपर लाठियां बरसाईं.हाजत प्रभारी अरबिंद सिंह के अनुसार पिछली रात जेल के भीतर भी इनमें मारपीट हुई थी जिसकी सूचना जेल प्रशासन ने नहीं दी थी.आज जब हाजत में ही दोनों गुटों के करीब सात-सात लोगों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी तो लाचार होकर उन्हें ह्विसल बजाकर मौजूद सुरक्षा बलों को स्थिति नियंत्रित करने का आदेश देना पड़ा.पहले तो पुलिस ने कोर्ट हाजत को पूरी तरह घेर लिया ताकि मौका का लाभ उठाकर कोई दीवार आदि तोड़कर न भाग पाए.फिर पुलिस बल ने अंदर जाकर उपद्रवियों की जमकर धुनाई कर दी, जिससे मामला नियंत्रण में आ गया.इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी दे दी गयी.
मालूम हो कि जेल में कैदियों के बीच भी वर्चस्व की लड़ाई चलती रहती है और इसी का परिणाम आज की ये घटना थी जिसने कुछ घंटों के लिए सुरक्षा बालों को असमंजस में डाल दिया था.
कोर्ट हाजत में ही हुई कैदियों के दो गुटों में भिडंत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 24, 2011
Rating:

No comments: