जिले भर में दीपावली का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.दीपों के इस पर्व में लोगों ने यथासंभव अपने घरों और आसपास को रोशन करने के प्रयास तो किये ही हैं,पर बदनाम बिजली की बेवफाई की चर्चा आज पूरे शहर में है.शहर में बिजली आज दिन से गायब है.दीपावली जैसे रोशनी के इस महापर्व में बिजली का एक क्षण के लिए भी नहीं आना लोगों के क्रोध का कारण बनता जा रहा है.बिजली विभाग के नीचे से ऊपर तक के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे है.कुछ ने तो आक्रोश नहीं झेलने के लिए मोबाईल भी स्विच ऑफ कर लिए.विभाग के ही कर्मचारी मोहन यादव ने बिजली नहीं रहने का कारण बताते हुए कहा कि सहरसा से ही मधेपुरा को पावर सप्लाई देने वाले ट्रांसफर्मर में बड़ी खराबी आ गयी है.लोग ठीक करने में भिड़े हुए हैं,जैसे ठीक होगा,लाइन दे दिया जायेगा.पर समाचार लिखने तक (९.३० बजे रात) बिजली का कहीं अता-पता नहीं था.
जो भी हो,लोग दीपावली को श्रद्धापूर्वक मना रहे हैं.घरों को दीयों से सजाने के साथ ही अधिकाँश लोगों ने रंगोली बनाकर भी जमीन को सजाने के प्रयास किये हैं.पटाखों की शोर से कहीं से भी नहीं लगता कि इस बार पटाखों की बिक्री कम हुई है.अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है.
दीपावली की रात बिजली की बेवफाई से लोगों का दिल टूटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 26, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 26, 2011
Rating:


No comments: