![]() |
| शाखा प्रबंधक संजय कुमार |
एक साल से अधिक से भी बंद पड़े समाहरणालय के सामने के एटीएम के सम्बन्ध में हमने २८ जुलाई को एक खबर प्रकाशित की थी.(पढ़ें:समाहरणालय के सामने मुंह चिढाता बंद एटीएम).खबर पर पाठकों की कड़ी प्रतिक्रिया देखी गयी और फिर बैंक प्रशासन भी हरकत में आयी.मालूम हो कि ०७ अगस्त २०१० को ही एटीएम के कमरे का उदघाटन हुआ था.स्टेट बैंक मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने आज मधेपुरा टाइम्स को बताया कि इस बंद पड़े एटीएम को चालू करने की पूरी तैयारी की जा रही है.जेनेरेटर,बिजली कनेक्शन और वीसैट आदि पर पूरा काम हो रहा है.और शाखा प्रबंधक के अनुसार इसे दीवाली तक में चालू कर दिया जाएगा.(देखें:वीडियो)ग्राहकों की बढ़ती भीड़ के कारण मधेपुरा में एटीएम सेवा को नाकाफी माना जा रहा था.खास कर इस इलाके के लोगों को एटीएम की सेवा लेने के लिए काफी दूर जाना होता था.ऐसे में इस एटीएम के चालू होने से एक बड़ी आबादी को सुविधा मिल सकेगी.
मुंह चिढाता एटीएम अब मुस्कुराने की तैयारी में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 11, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 11, 2011
Rating:


No comments: