जिले के मधेपुरा प्रखंड के तुनियाही गाँव में डायरिया के कहर ने एक महिला की जान ले ली.महादलित तोले की नीलम देवी नामक इस महिला की मौत होते ही घर तथा आसपास सन्नाटा पसर गया है.नीलम देवी के छ:महीने के बच्चे को देखकर गाँव वालों की समझ में नहीं आ रहा है कि अब माँ की मौत के बाद इसका लालन पालन कैसे हो सकेगा.महादलित टोले में अन्य दर्जनों लोग डायरिया से आक्रान्त हो गए हैं,जिनमे से कुछ की स्थिति अत्यंत ही नाजुक है.मधेपुरा टाइम्स की टीम को जब इसकी सूचना पाकर वहाँ गयी तो तबतक स्वास्थ्य विभाग को इस गाँव में डायरिया फैलने की खबर नहीं थी.टीम के द्वारा जब जिले के स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गयी तब स्वास्थ्य विभाग ने वहां पहुँच कर लोगों का इलाज शुरू किया.डॉक्टरों के मुताबिक स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ जाने की सम्भावना है.इस टोले में डायरिया फैलने की मुख्य वजह सफाई पर ध्यान न देना बताया जा रहा है.
डायरिया से एक महिला की मौत,दर्जनों आक्रान्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 12, 2011
Rating:
No comments: