पिछले २२ सितम्बर से ही लापता केवटगामा कुमारखंड के सरोज यादव की लाश जब बोरे में बंद कर फेकी मिली तो इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.शव को देखने के बाद यह स्पष्ट हो रहा था कि सरोज की हत्या गला रेत कर तथा पेट में चाकू घोंपकर कि गयी है.मृतक कि पत्नी के अनुसार केवटगामा के ही शैलेन्द्र यादव ने सरोज की हत्या की है.
हत्या का कारण जो खुल कर अभी तक सामने आ रहा है उसके अनुसार सरोज लोगों से उनकी जमीन पर मोबाइल टॉवर लगवाने के नाम पर पैसे वसूल करता था.मालूम हो कि जिले में मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर कई वर्षों से ठगी का धंधा फल-फूल रहा है.सूत्रों के अनुसार इसी क्रम में सरोज ने शैलेन्द्र यादव से ३५ हजार रूपये एडवांस ले लिया था.जब टॉवर नही लगा तो सरोज पूरे पैसे लौटाने में आनाकानी करता था और संभवत: यही वजह सरोज की हत्या का बन गया.
मोबाइल टॉवर लगवाने का लोभ था इस हत्या का कारण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 28, 2011
Rating:
No comments: