जिले में महानवरात्रा का अनुष्ठान कलशस्थापन के साथ ही आज से शुरू हो गया.इस बार नौ दिनों तक चलने वाले इस नवरात्रा में चार पूजा तथा पांच पूजा एक ही दिन पड़ रहा है इसी वजह से ये इस बार सिर्फ नौ दिन ही चलेगा.माँ दुर्गा की आराधना को लेकर आज भक्तों में ख़ासा उत्साह दिखा.शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर और बंगाली दुर्गा स्थान में कलशस्थापन संपन्न हुआ.इन दोनों जगहों पर भव्य रूप से पंडाल बनाया जा रहा है.इसके अलावे मधेपुरा जिले में कई
घरों में भी कलश स्थापित कर नित्य पूजन शुरू कर दिया गया है.मानने वालों का ये मत है कि इस बार माँ दुर्गा नाव की सवारी कर देव लोक से पृथ्वी लोक आयेगी जिससे इस बार ये कुछ ज्यादा ही फलदायी होने की सम्भावना देती
है.मंदिरों में मूर्तियां बननी भी अपने अंतिम चरण में है.कलाकार दिन रात मेहनत कर इसे सुन्दर बनाने में लगे हुए हैं ताकि षष्ठी को इसमें प्राण प्रतिष्ठा की जा सके.


दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में इस बार जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और बाजार में खरीददारी की भीड़ कल और आज देर रात तक इतनी ज्यादा थी कि सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा था.
नवरात्र का अनुष्ठान हुआ आज से शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 28, 2011
Rating:

No comments: