पीड़ित राहुल |
इलाज करते चिकित्सक |
संवाददाता/२८ अगस्त २०११
मुजफ्फरपुर में कहर बरपाने के बाद अब धीरे-धीरे मधेपुरा जिले में भी एन्सेफलाइटिस ने अपने पाँव पसारना शुरू कर दिया है.प्रसिद्द शिशु रोग विशेषज्ञ डा० अरूण कुमार मंडल के निजी क्लिनिक में पिछले एक सप्ताह में दो एन्सेफलाइटिस से ग्रसित बच्चों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है.जिसमे से एक बच्चा राजू कुमार(६ वर्ष) की तबियत में सुधार तो हुए हैं पर कुमारखंड प्रखंड के रहटा लक्ष्मीपुर गाँव के राहुल कुमार(५ वर्ष) की तबियत में अब तक कोई सुधार नजर नही आ रहा है.डा० मंडल ने बताया कि जिस बच्चे को तबियत खराब होते ही उचित इलाज मिल जाता है उसे बचने की उम्मीद ज्यादा रहती है,पर जिस बच्चे को इलाज हेतु लाने में देर कर दी जाती है उसे बचाना मुश्किल होता है.और यही कारण है इन दोनों पीड़ित बच्चों की स्थिति अलग-अलग है.डा० मंडल ने कहा कि तेज बुखार,शरीर में अकडन, रह रह कर चमकना, उल्टी तथा बेहोशी आने की हालत में बच्चों को तुरंत ही इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाना चाहिए.उन्होंने कहा कि ये काफी खतरनाक बीमारी है जिसमे पीड़ित के बचने की सम्भावना बहुत ही कम होती है.उन्होंने लोगों से अपील की कि रहने वाले जगह के आसपास सफाई का विशेष ध्यान दे और खाने पीने में बच्चे पर विशेष निगरानी रखे.
पाँव पसारा एन्सेफलाइटिस मधेपुरा में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 28, 2011
Rating:
No comments: