रूद्र ना० यादव | १८ अगस्त २०११
देश भर में जहाँ अन्ना हजारे की मुहीम का समर्थन किया जा रहा है,वहीं मधेपुरा में भी केन्द्र सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा.लगातार हो रहे प्रदर्शनों में आज कुछ और महत्वपूर्ण प्रदर्शन शहर में देखे गए.मधेपुरा जिला अधिवक्ता संघ भी आज अन्ना के समर्थन और भ्रष्टाचार के विरोध में सड़क पर उतर आया.अधिवक्ताओं ने जुलुस की शक्ल में बार लाइब्रेरी से नारे लगाने शुरू किया और फिर वे समाहरणालय के सामने भी जाकर ‘अन्ना हजारे जिंदाबाद’,’अन्ना तुम संघर्ष करो,हम तुम्हारे साथ है’आदि-आदि नारे लगाये.जुलुस का नेतृत्व अधिवक्ता अजय कुमार सहाय और सदानंद यादव कर रहे थे.
वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा, मधेपुरा ने भी बैनर के साथ प्रदर्शन किया.मधेपुरा में लगातार हो रहे प्रदर्शन से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि सरकार ने जन लोकपाल नहीं लाया और अन्ना का आंदोलन चलता रहा तो मधेपुरा में भी जन आंदोलन अभी और चलेंगे.
अन्ना के समर्थन में सड़क पर उतरे अधिवक्ता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 18, 2011
Rating:
manniye lalooo yadav ko fir se bihar me wapas laye bihar k liye q ki bihar jagega desh badhega madhepura bihar ki shan LALOOO YADAV next vote only 4 lalooo ggggggg
ReplyDeletenext vote only for lalooo yadav bcz BIHAR KI SHAN MADHEOPURA LALOOO G TO MADHEPURA KI SHAN HAI HIIII
ReplyDelete