बड़े बेआबरू होकर कूचे से निकली पुलिस

बंटी सिंह | १८ अगस्त २०११
आज जिले के गम्हरिया पुलिस को एक बड़ी किरकिरी तब झेलनी पड़ी जब उनके काम करने के कथित स्मार्ट स्टाइल में उसकी लापरवाही झलक गयी.बच गयी पुलिस वर्ना एक बड़ा हादसा भी उसके साथ हो सकता था.मामला मुरलीगंज थाने के दिग्घी गाँव का है,जहाँ गम्हरिया थाना के दो वारंटी को पुलिस अपने स्टाइल से पकड़ने गयी थी.बताया जाता है कि गम्हरिया थाना के एक दारोगा अपने सहयोगियों के साथ सादे ड्रेस में स्कॉर्पियो से दिग्घी पहुंचे और विक्की सिंह और निक्की सिंह को बड़ी चतुराई से धर दबोचा.पर मामला उल्टा तब पड़ गया जब ग्रामीणों ने ये समझ लिया कि अपहरणकर्ता गाँव घुस आये हैं और वे विक्की और निक्की को अपहरण कर गाड़ी से ले जा रहे हैं.बस क्या था? टूट पड़े ग्रामीण पुलिस पर और जब तक पूरी स्टोरी का खुलासा होता,ग्रामीण छुड़ा ले गए वारंटी विक्की और निक्की को.सादी वर्दी के पुलिस ने जब तक ग्रामीणों को अपने पुलिस होने का विश्वास दिलाया, तब तक विक्की और निक्की की जोड़ी फरार हो चुकी थी.अपना सा मुंह लेकर पुलिस वापस लौट गयी.शायद इसे ही कहते हैं चौबे गए छब्बे बनने और दूबे बनकर आ गए.
बड़े बेआबरू होकर कूचे से निकली पुलिस बड़े बेआबरू होकर कूचे से निकली पुलिस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 18, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.