मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत कोशी नदी के किनारे बसे फुलौत गाँव में जलस्तर बढते ही पानी घुसने का सिलसिला जारी है.प्रभावित ग्रामीण अपने माल-मवेशी व घर के सामान को नाव से सुरक्षित जगह ले जाने में जुट गए हैं.पीड़ित ग्रामीण उपरी इलाके में सड़क के किनारे खुले आसमान में रहने को विवश हैं.बता दें कि प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनों में कोसी नदी के उफनते ही गाँवों में पानी घुसता है और सबकुछ लील जाता है.लेकिन सरकार और जिला
प्रशासन सिर्फ घोषणा ही करती रह जाती है कि पीड़ित परिवार को बसाया जाएगा और क्षतिपूर्ति दी जायेगी, पर हकीकत यही है कि आज तक फुलौतवासी को कुछ भी नहीं मिला, घोषणा सुनने के बजाय.अपने हाल पर जिंदगी काट रहे इन पीडितों का कहना है कि जिला प्रशासन अगर कम से कम सरकारी नाव की भी व्यवस्था कर देते तो हमलोगों को कोई परेशानी नही होती, और आसानी से घर के सामानों को बाहर निकल लेते.लेकिन सहायता मिलना तो दूर आज तक कोई मुलाजिम देखने तक नही आया.

फुलौत में घुसा पानी,पलायन कर रहे ग्रामीण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 26, 2011
Rating:

No comments: