रूद्र ना० यादव/२० जुलाई २०११
पत्नी की हत्या के आरोप में लगभग एक महीने से जेल में बंद मुरलीगंज प्रखंड के दिग्घी गाँव के अभिमन्यु की उस समय जान में जान आयी जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी जिन्दा सकुशल वापस आ गयी है.घर से भाग गयी सुनीता को पुलिस ने एक नवजात बच्चे के साथ पूर्णियाँ के रहिका टोला से बरामद कर अपनी और किरकिरी होने से खुद को बचा ली है.गत १३ दिसंबर २०१० को सुनीता के पिता राजकिशोर ने अभिमन्यु के विरूद्ध अपनी पुत्री की हत्या कर लाश छुपा देने का आरोप लगाया था.पुलिस ने आनन-फानन में सुनीता को खोजे बिना ही अभिमन्यु को गिरफ्तार जेल भेज दिया था.पर बाद में पुलिस को जैसी ही जानकारी मिली कि सुनीता पूर्णियाँ जिले में अपने फूफा प्रकाश साह के घर रह रही है तो पुलिस ने सुनीता को बरामद कर लिया.सुनीता ने बयान दिया कि पति के साथ उसकी बनती नहीं थी,इसलिए वह घर छोड़कर भाग गयी थी.
जो भी हो, पत्नी के वापस आ जाने से झूठी हत्या का आरोप झेल रहे अभिमन्यु का अब जेल से बाहर आना तय माना जा रहा है, पर एक बात और भी तय है कि पुलिस की गलती से जेल में कष्ट में काटे एक महीना उसे वापस नहीं किये जा सकते हैं.
पत्नी की हत्या के आरोप में जेल काट रहे की पत्नी जिन्दा निकली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 20, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 20, 2011
Rating:

No comments: