रूद्र ना० यादव/३० जुलाई २०११
मधेपुरा में पंचायत चुनाव को लेकर उत्पन्न हुई रंजिश का असर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.ताजा घटनाक्रम में उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नयानगर गाँव में बीती रात वर्तमान मुखिया के समर्थकों ने एक युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी.बताया जाता है कि अर्जुन राय नाम
के इस व्यक्ति का कसूर सिर्फ इतना था कि इसने चुनाव में एक अन्य मुखिया प्रत्याशी की खुलकर मदद की थी.उसी समय से अर्जुन मनखुशी झा व उनके समर्थकों की नजर पर चढ़ गया था.बता दें कि महिला क्षेत्र होने के कारण वर्तमान में मनखुशी झा की पत्नी ही सम्बंधित पंचायत की मुखिया है.कल
किसी बात पर अर्जुन की मुखिया समर्थकों से बाताबाती हो गयी और पहले के गुस्से के कारण अर्जुन की उन्होंने कड़ी पिटाई कर दी.जख्मी हालत में अर्जुन को इलाज के लिए मधेपुरा के डा० जे०बी०सिंह के अस्पताल में लाया गाया,जहाँ उसकी मौत हो गयी.मामले में मुखियापति समेत अन्य कई लोगों को हत्या का अभियुक्त बनाया गया है.
देखा जाय तो पंचायती राज जहाँ विकास की उम्मीद लेकर आया था,वहां मालामाल होने के चक्कर में प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए तो सभी तरह के हथकंडे अपनाते ही हैं,पर चुनाव के बाद भी वे रंजिश को भुलाकर विकास नहीं,लोगों का विनाश करने को तुल जाते हैं.
के इस व्यक्ति का कसूर सिर्फ इतना था कि इसने चुनाव में एक अन्य मुखिया प्रत्याशी की खुलकर मदद की थी.उसी समय से अर्जुन मनखुशी झा व उनके समर्थकों की नजर पर चढ़ गया था.बता दें कि महिला क्षेत्र होने के कारण वर्तमान में मनखुशी झा की पत्नी ही सम्बंधित पंचायत की मुखिया है.कलकिसी बात पर अर्जुन की मुखिया समर्थकों से बाताबाती हो गयी और पहले के गुस्से के कारण अर्जुन की उन्होंने कड़ी पिटाई कर दी.जख्मी हालत में अर्जुन को इलाज के लिए मधेपुरा के डा० जे०बी०सिंह के अस्पताल में लाया गाया,जहाँ उसकी मौत हो गयी.मामले में मुखियापति समेत अन्य कई लोगों को हत्या का अभियुक्त बनाया गया है.
देखा जाय तो पंचायती राज जहाँ विकास की उम्मीद लेकर आया था,वहां मालामाल होने के चक्कर में प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए तो सभी तरह के हथकंडे अपनाते ही हैं,पर चुनाव के बाद भी वे रंजिश को भुलाकर विकास नहीं,लोगों का विनाश करने को तुल जाते हैं.
चुनावी रंजिश में फिर हुई एक की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 30, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 30, 2011
Rating:
No comments: