रूद्र ना० यादव/२५ जुलाई २०११
देश में ढोंगी बाबाओं की कोई कमी नहीं है और अक्सर इनके भोग विलास में तल्लीन रहने की भी खबरें मिला करती हैं.कुछ ऐसा ही मामला उजागर हुआ घैलाढ़ थानान्तार्गत महुआ गाँव में.महुआ गाँव के विजय कुमार सिंह की बेटी सोनी बराबर बीमार रहती थी.छोटे डॉक्टरों से विजय ने सोनी को कई बार दिखाया पर बात न बनी.इसी दौरान किसी ने विजय को बैजनाथपुर सहरसा के एक तांत्रिक संजय भगता के बारे में बताया जो तंत्र मन्त्र से रोगियों को ठीक करने का दावा किया करते थे.विजय ने सोनी को संजय भगता से दिखाया तो इस तांत्रिक ने अपनी विधि से सोनी का इलाज शुरू किया.बकौल विजय सोनी को इलाज से लाभ भी हुआ, पर इलाज के बहाने तांत्रिक लड़की के घर भी आने-जाने लगा.सूत्र बताते हैं कि ये ढोंगी तांत्रिक सोनी को पटाने में कामयाब रहा और फिर पिछले सप्ताह तांत्रिक सोनी को भगा ले गया.विजय ने तो तांत्रिक के खिलाफ बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया और पुलिस जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है,पर गाँव के कुछ लोगों का मानना है कि ये प्रेम-प्रसंग का मामला है और तांत्रिक का वशीकरण मन्त्र सफल रहा.
तांत्रिक जी ने भगाई लड़की,मुकदमा दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 25, 2011
Rating:
कोई तो था जो उसकी मर्ज को समझ पाया /बीमारी मन में हो और इलाज तन में तो सुधार की संभावना कम ही होती है /
ReplyDelete