रूद्र ना० यादव/२४ जुलाई २०११
चिकित्सक की लापरवाही ने एक महिला की जिंदगी को नरक बना दिया है.मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के संगीतवा गाँव की सुकुल देवी ने घैलाढ़ सरकारी अस्पताल में परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराया कि अब और बच्चे नही चाहिए.पर उसे क्या पता था कि अस्पताल के अयोग्य डॉक्टर के गलत ऑपरेशन की वजह से उसकी जान भी खतरे में पड़ जायेगी.ऑपरेशन के बाद ही महिला की हालत काफी बिगड़ गयी तब चिकित्सकों ने उसे सहर्ष रेफर कर दिया जहाँ उसकी जान फिलहाल तो बच गयी पर अभी भी सुकुल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
सुकुल को अपनी जान बचाने के लिए अभी और इलाज की जरूरत है. डॉक्टर की लापरवाही के कारण सहरसा में हुए इलाज में खर्च इतना पड़ा कि उसके पास जो था सारा कुछ बिक चुकाहै.पति पंजाब मजदूरी करने गया हुआ है और जब तक लौट कर आएगा शायद बहुत देर हो चुकी होगी.हालांकि अस्पताल प्रशासन द्वारा उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना देकर
सहायता की बात तो कही जा रही है,पर इस बिदु पर कोई सार्थक पहल होती दिखाई नही दे रही है.जहाँ तक जिम्मेवार अयोग्य चिकित्सक की बात है तो वे आनन-फानन में अपनी बदली कराकर दूसरे प्रखंड भाग खड़े हुए हैं.
सहायता की बात तो कही जा रही है,पर इस बिदु पर कोई सार्थक पहल होती दिखाई नही दे रही है.जहाँ तक जिम्मेवार अयोग्य चिकित्सक की बात है तो वे आनन-फानन में अपनी बदली कराकर दूसरे प्रखंड भाग खड़े हुए हैं.
चिकित्सक की लापरवाही ने मौत के करीब पहुंचाया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 25, 2011
Rating:

No comments: