सफाई के प्रति लापरवाह मधेपुरा का रेलवे प्रशासन

बैठने की जगह गंदगी का अम्बार
राकेश सिंह/२५ जुलाई २०११
मधेपुरा में रेलवे प्रशासन द्वारा प्लेटफॉर्म की सफाई के मामले में घोर लापरवाही बरती जा रही है.मधेपुरा से बड़ी लाइन के चालू होने के बाद से कुछ ट्रेनों का चलना यहाँ से शुरू तो हो गया है,पर मेन्टेनेन्स के मामले में स्टेशन के कर्मचारी और अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे हैं.स्टेशन परिसर व आसपास जगह-जगह गंदगी फैली हुई है.आलम यह है कि लोगों को बैठने या खड़ा रहने के लिए साफ़ जगह ढूँढने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है.रेल यात्रियों को ट्रेन के इन्तजार में बैठने की जगह पर कई जगह पान-गुटखा की पींके इतनी मात्रा में पड़ी हुई है कि लगता है रेल प्रशासन द्वारा इसे कई महीनों से साफ़ नहीं किया गया है.लोगों को इसके दुर्गन्ध से बचने के लिए काफी दूर हट कर बैठना पड़ता है.पर रेल के अधिकारी इसे मानने को तैयार नहीं हैं कि स्टेशन परिसर की सफाई नहीं होती है.उनका कहना है कि झाड़ू वाला रोज ही आता है,अब लोग इतना गन्दा कर देते हैं तो हम क्या करें.वैसे देखा जाय तो लोगों में भी सिविक सेन्स का थोड़ा-बहुत अभाव तो है ही कि जहाँ बैठते हैं वहीं गन्दा करते हैं,पर रेल प्रशासन की भी जिम्मेवारी तो बनती है कि परिसर को साफ़-सुथरा रखें.
सफाई के प्रति लापरवाह मधेपुरा का रेलवे प्रशासन सफाई के प्रति लापरवाह मधेपुरा का रेलवे प्रशासन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 25, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.