रूद्र नारायण यादव/२० अप्रैल २०११
सदर अस्पताल मधेपुरा में गत सोमवार को डायरिया से मरे एक मुखिया प्रत्याशी बिन्देश्वरी ऋषिदेव की मौत का मामला उलझता ही जा रहा है.मृतक के पुत्र ब्रजकिशोर ऋषिदेव ने पिता की हत्या की आशंका जाहिर की तो प्रशासन सकते में आ गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार बिन्देश्वरी ऋषिदेव सिंघेश्वर प्रखंड के बेहरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी थे.पिछले दिनों चुनाव हेतु पोस्टर प्रिंट कराने वे गाँव के ही खुशीलाल राम के साथ पटना गए थे,जिसके बाद उनकी लाश ही मिली.
इधर अस्पताल सूत्रों का कहना है कि कुछ अज्ञात लोग एक बीमार व्यक्ति को शनिवार को सदर अस्पताल मधेपुरा के मुख्य द्वार के पास छोड़कर चले गए.अस्पतालकर्मियों ने उक्त बीमार को अस्पताल में भर्ती कराया जो डायरिया से पीड़ित था.इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गयी.पहले तो लाश लावारिस घोषित हुआ,पर पिता के घर न लौटने एवं सदर अस्पताल में एक लाश की सूचना पाकर पुत्र ब्रजकिशोर को शक हुआ.अस्पताल आने पर उसने पाया कि मृतक उसका पिता बिन्देश्वरी ऋषिदेव ही है.मृतक के शरीर पर कुछ निशाँ को देखकर पुत्र ने पिता की हत्या की आशंका जताई है.ब्रजकिशोर के अनुसार खुशीलाल पूर्व में ही लौटकर आ गया और बताया कि उसके पिता पटना में ही रह गए हैं.खुशीलाल ने कुछ पोस्टर भी ब्रजकिशोर को दिया जिसपर किसी प्रिंटिंग प्रेस का नाम अंकित नही है.
सिंघेश्वर प्रखंड के बेहरी प्रखंड का चुनाव तो फिलहाल मुखिया प्रत्याशी की मौत के बाद स्थगित हो गया है पर ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है.ग्रामीणों ने प्रदर्शन व सड़क जाम कर आक्रोश जताया तो जिला प्रशासन ने लाश का दुबारा पोस्टमार्टम करने का निर्णय लिया.
अब देखना है कि पूरी जांच के बाद बिन्देश्वरी की मौत के रहस्य पर से पर्दा उठ पाटा है या नही,पर निश्चित रूप से बेहरी पंचायत ने एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि को चुनाव से पहले ही खो दिया है.
उलझ गया है मुखिया प्रत्याशी की मौत का मामला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 20, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 20, 2011
Rating:

No comments: