रूद्र नारायण यादव/०५ फरवरी २०११
अभी इनकी ठीक से मूछें भी नही आयी हैं.कुछ तो देखने में नाबालिग ही लगते हैं.पर ये हैं शातिर बाइक लुटेरे जो सिर्फ मधेपुरा ही नहीं,पूरे कोशी क्षेत्र में सक्रिय थे.पर अब ये सलाखों के पीछे हैं.मधेपुरा पुलिस ने इन्हें उस समय पकड़ा जब इनमें से तीन अपराधी सिंघेश्वर रोड पर पथराहा के पास इकट्ठे थे.गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने इन्हें धार दबोचा तो इनके पास से आग्नेयास्त्र और गोलियाँ बरामद हुई.इन्ही
लुटेरों के बयान पर सहरसा के तिवारी लॉज पर भी छापा मारा गया जहाँ से अन्य तीन बाइक लुटेरों को दो बाइक,दो लोडेड पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा गया.गिरफ्तार अपराधी हैं मधेपुरा के मनीष कुमार(सबैला), आशीष झा(खाड़ा बुधमा), राहुल कुमार (काँप) व सहरसा के बिट्टू,सचेन तथा गोविन्द. आरक्षी अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने आधा दर्जन बाइकों को लूटने की बात स्वीकारी है.
लुटेरों के बयान पर सहरसा के तिवारी लॉज पर भी छापा मारा गया जहाँ से अन्य तीन बाइक लुटेरों को दो बाइक,दो लोडेड पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा गया.गिरफ्तार अपराधी हैं मधेपुरा के मनीष कुमार(सबैला), आशीष झा(खाड़ा बुधमा), राहुल कुमार (काँप) व सहरसा के बिट्टू,सचेन तथा गोविन्द. आरक्षी अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने आधा दर्जन बाइकों को लूटने की बात स्वीकारी है.
माना जा रहा है कि इस गिरोह के भंडाफोड हो जाने से इलाके में बाइक लूटने की घटना में कमी आने की संभावना है.
बाइक लुटेरा गिरोह आया गिरफ्त में:मधेपुरा पुलिस को मिली सफलता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 05, 2011
Rating:
No comments: