रूद्र नारायण यादव/९ दिसंबर २०१०
मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानमंडल के दोनों सदन में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग का ऐलान क्या किया,मधेपुरा में भ्रष्टाचारियों में हडकंप मच जाने की खबर है.प्राप्त सूचना के अनुसार यहाँ भी कल से ही चर्चा गर्म है कि क्या यहाँ भी काले धन से बने मकान जब्त होंगे?सूत्रों की मानें तो मधेपुरा शहर में ही काले धन की कमाई से ५० से भी ज्यादा घर बने मौजूद हैं जिनमे अधिकांश पिछली सरकार के समय में हुए गबन-घोटाले-घूस से बने हैं.लोगों का कहना है की मधेपुरा में बहुचर्चित चारा घोटाला,युरिया घोटाला के पैसे से बने मकान तो हैं ही साथ ही इन्ही काले धन से बड़े-बड़े व्यवसाय भी मधेपुरा में फल-फूल रहे हैं.
चर्चा यह भी है कि बाढ़ के बाद राहत के नाम पर भी बड़ी लूट हुए और कई सफेदपोश भ्रष्टाचारी पीडितों को मिलने वाले राहत के पैसे को डकार कर लखपति बने बैठे हैं.भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री के एलान-ए-जंग की घोषणा से यहाँ भी असर होने की संभावना है और इस बात की सम्भावना से भी इनकार नही किया जा सकता है कि ये काले धन के स्वामी अब अपने बैंक खातों को मैनेज करने तथा काले धन को उजला बनाने की जद्दोजहद में रातों की नींद गवां बैठे हैं.दूसरी तरफ कुछ लोगों का ये भी कहना है कि पंचायती राज में पंचायत प्रतिनिधि और सम्बंधित सरकारी मुलाजिम जो मालामाल होकर बैठे हैं क्या उनपर भी सरकार की नजर रहेगी?
चर्चा यह भी है कि बाढ़ के बाद राहत के नाम पर भी बड़ी लूट हुए और कई सफेदपोश भ्रष्टाचारी पीडितों को मिलने वाले राहत के पैसे को डकार कर लखपति बने बैठे हैं.भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री के एलान-ए-जंग की घोषणा से यहाँ भी असर होने की संभावना है और इस बात की सम्भावना से भी इनकार नही किया जा सकता है कि ये काले धन के स्वामी अब अपने बैंक खातों को मैनेज करने तथा काले धन को उजला बनाने की जद्दोजहद में रातों की नींद गवां बैठे हैं.दूसरी तरफ कुछ लोगों का ये भी कहना है कि पंचायती राज में पंचायत प्रतिनिधि और सम्बंधित सरकारी मुलाजिम जो मालामाल होकर बैठे हैं क्या उनपर भी सरकार की नजर रहेगी?
नीतीश की घोषणा से मधेपुरा में भ्रष्टाचारियों में हडकंप
Reviewed by Rakesh Singh
on
December 09, 2010
Rating:
No comments: