एक संवाददाता/३१ अक्टूबर २०१०
कुमारखंड थाना क्षेत्र के मुख्यालय स्थित वोडाफोन टावर में जबरन गार्ड के पदहथिया लेने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारखंड वोडाफोन के टावर पर रौशन कुमार की नियुक्ति की गयी थी पर स्थानीय दिलीप यादव उर्फ दिनेश यादव ने उसे हटा कर जबरन रहना शुरू कर दिया था.जिसका विरोध स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता रहा परंतु नतीजा कुछ नही निकला. अंत में संजीव कुमार नामक व्यक्ति द्वारा कुमारखंड थाना में जबरन गार्ड के पद पर रहने तथा डीजल बिक्री करने समेत अन्य आरोप लगाकर दिलीप कुमार पर प्राथमिकी दर्ज
करवाया गया. जिसके आधार पर थाना अध्यक्ष ने दिलीप यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंडलकारा मधेपुरा भेज दिया.
करवाया गया. जिसके आधार पर थाना अध्यक्ष ने दिलीप यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंडलकारा मधेपुरा भेज दिया.
जबरन टावर गार्ड बने:जेल की हवा खानी पड़ी
Reviewed by Rakesh Singh
on
October 31, 2010
Rating:
No comments: