रूद्र नारायण यादव/१८ अक्टूबर २०१०
पिछले २ जुलाई को ही मधेपुरा जेल में डीएम और एसपी के संयुक्त छापे में जेल से गांजे का व्यापार होने का पता चला था.पिछली रात के डीएम और एसपी के फिर संयुक्त छापेमारी में बहुत से आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं जिनमे तीन मोबाईल फोन, तीन सिम, गांजा, एक हजार रूपये, मोबाईल चार्जर, सरौता, बीडी, सिगरेट, माचिस आदि प्रमुख हैं.ज्ञात हो कि
बिहारीगंज से निर्दलीय प्रत्याशी ब्रजबिहारी यादव उर्फ बुचन यादव मंडल कारा मधेपुरा में ही बंद हैं.पर प्रशासन द्वारा सूचना दी गयी कि उनके वार्ड से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नही हुआ है.करीब तीन ही महीने में दूसरी बार फिर से मंडल कारा में गांजा का मिलना दर्शाता है कि प्रशासन की ढिलाई कही-न-कहीं है और मधेपुरा जेल गांजा के कारोबार का अब तक अड्डा बना हुआ है.
बिहारीगंज से निर्दलीय प्रत्याशी ब्रजबिहारी यादव उर्फ बुचन यादव मंडल कारा मधेपुरा में ही बंद हैं.पर प्रशासन द्वारा सूचना दी गयी कि उनके वार्ड से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नही हुआ है.करीब तीन ही महीने में दूसरी बार फिर से मंडल कारा में गांजा का मिलना दर्शाता है कि प्रशासन की ढिलाई कही-न-कहीं है और मधेपुरा जेल गांजा के कारोबार का अब तक अड्डा बना हुआ है.
मधेपुरा जेल में छापा:कई मोबाइल,सिम व आपत्तिजनक सामान बरामद
Reviewed by Rakesh Singh
on
October 18, 2010
Rating:
No comments: