बूथ लुटेरों से प्रशासन सख्ती से निबटेगी: डीएम

अमित कुमार/१९ अक्टूबर २०१० 
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.प्रशासन ने बूथ लुटेरों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया है.आज समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी डा० बी०पी०यादव व आरक्षी अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि  हर बूथ पर सी०पी०एम०एफ़० के जावां तैनात रहेंगे.दोनों ने स्पष्ट किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों
में विशेष चौकसी के साथ-साथ चुनाव दिवस सरकारी वाहनों के अलावा निजी वाहनों के परिचालन की इजाजत नही है.एसपी ने कहा कि आज से चुनाव दिवस तक शराब की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी है.डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने सभी चुनाव क्षेत्र के लिए ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये है.वहीं प्रशासन ने ९८ माइक्रो-ऑब्जर्वर तैनात किये है.उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी होगी.इसके लिए ६७ डिजिटल केन्द्र और २० अन्य  मतदान केन्द्रों पर वीडियो लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था होगी.उन्होंने बताया कि जिले में १० लाख १७ हजार आठ सौ बीस मतदाता हैं,जिसमे ९३.०१ % को परिचयपत्र उपलब्ध करा दिया गया है.
बूथ लुटेरों से प्रशासन सख्ती से निबटेगी: डीएम बूथ लुटेरों से प्रशासन सख्ती से निबटेगी: डीएम Reviewed by Rakesh Singh on October 19, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.