पुरैनी से लौटकर रूद्र नारायण यादव /१२ अक्टूबर २०१०
"आप लोगों ने मन बना ही लिया है,तीर चल चुका है और निशाने पर लगेगा ही.इस बार अगर हमारी सरकार बनी तो भ्रष्ट अधिकारी नपेंगे.घूस से पैसे से महल खड़ा करने वालों के महल में इस बार हम गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोलेंगे."पुरैनी में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पन्द्रह साल की बिगड़ी स्थिति को पांच साल में पटरी पर पर लाने की भी बात कही.उन्होंने कहा कि अगर इन पांच साल में आपको विकास नजर आता है तब हमें ही वोट दीजिए.बिहार के सम्पूर्ण विकास के लिए हमें पांच साल और चाहिए.बिहारी होना पहले अपमान की बात मानी जाती थी और अब बिहारी कहलाना सम्मान की बात है.लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पैरों में घूँघरू पहनने की बात कही है,राजनीति में घूँघरू वालों की कोई जरूरत नही है.स्कूली बच्चों को सायकिल के बदले लालू प्रसाद मोटर सायकिल देने की बात कह कर उन्हें जेल भिजवाना चाहते हैं,क्योंकि मोटरसायकिल चलाने के लिए ड्राईविंग लायसेंस बालिग़ को ही मिलता है,नाबालिग स्कूली बच्चे मोटरसायकिल चलाएंगे और पुलिस उन्हें पकड़ कर थाने ले जायेगी. मालूम हो कि नीतीश कुमार अभी मधेपुरा में ही ठहरे हुए हैं और यहीं से ही वे प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के लिए जगह-जगह चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं.
इस बार भ्रष्ट अधिकारियों के मकान में खुलेगा स्कूल :नीतीश
Reviewed by Rakesh Singh
on
October 12, 2010
Rating:

No comments: